चंदौली : आयोग का निर्देश, मतदान कार्मिकों के लिए वैक्सीन की डबल डोज लगवाना अनिवार्य
चंदौली। विधानसभा चुनाव में कोरोना को लेकर सतर्कता रहेगी। निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिक के तौर पर ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डबल डोज लगवाने का आदेश दिया है। इसके अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया है। विभागाध्यक्षों को दिसंबर 2021 तक अधीनस्थों का वैक्सीनेशन कराकर उनके प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
चंदौली। विधानसभा चुनाव में कोरोना को लेकर सतर्कता रहेगी। निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिक के तौर पर ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डबल डोज लगवाने का आदेश दिया है। इसके अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया है। विभागाध्यक्षों को दिसंबर 2021 तक अधीनस्थों का वैक्सीनेशन कराकर उनके प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना की वजह से तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ी। संक्रमण से कार्मिकों को जान गंवानी पड़ी। वहीं चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण फैला। ऐसे में आयोग इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। आयोग का स्पष्ट आदेश है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी को कोरोनारोधी डबल डोज वैक्सीन लगनी चाहिए।
दिसंबर 2021 तक हर हाल में अफसर-कर्मियों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की बाधा न सामने आने पाए। विभागाध्यक्षों को जिला निर्वाचन अधिकारी को वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के साथ रिपोर्ट भेजनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है। कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरती जाएगी।