चंदौली : मौनी अमावस्या पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, एसपी ने देखी तैयारी
चंदौली। मौनी अमावस्या से अवसर पर बलुआ गंगा घाट पर स्नान और मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। वहीं पर्याप्त से संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से निबटा जा सके। एसपी अमित कुमार ने बुधवार को तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने मेला क्षेत्र में बनाए गए स्नान घाट, साफ-सफाई, कपड़ा बदलने की सुविधा का अवलोकन किया। स्नानार्थियों/दर्शनार्थियों के लिए बनाए गए प्रवेश और निकास द्वार को भी देखा। श्रंद्धालुओं के लिए बनाए गए मार्ग का भी जायजा लिया।
नाविकों की टीम के बारे में जानकारी ली। मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। बोले, मेला में भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में हर प्वाइंट पर फोर्स तैनात रहे। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर भी नजर रखें। यदि कोई संदेहास्पद चीज दिखे तो तत्काल जांच करें। छोटी सी लापरवाही बड़े घटना का कारण बन जाती है। इसलिए सभी पहलुओं पर गौर किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।