चंदौली : चार्ज लेते ही एक्टिव हुए कप्तान, सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

चंदौली। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल कार्यभार संभालते ही सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में कार्यभार संभाला। वहीं रात में यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर पहुंचे। यहां अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था परखी तो जिले में भ्रमण कर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
 
चंदौली। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल कार्यभार संभालते ही सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में कार्यभार संभाला। वहीं रात में यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर पहुंचे। यहां अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था परखी तो जिले में भ्रमण कर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।

दरअसल, सीमावर्ती जिले में मादक पदार्थ व पशुओं की तस्करी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। तस्कर पुलिस से हमेशा दो कदम आगे रहते हैं। नवागत कप्तान के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही तस्करी पर रोक लगाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में कार्यभार संभालते ही सक्रिय हो गए। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। ताकि तस्करों की लगाम कसने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा सके।

उन्होंने मातहतों को पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बोले, ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें। प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें। उसकी तलाशी ली जाए। इसमें चूक हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थान, चट्टी-चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की।