चंदौली : सोशल ऑडिट के लिए अभ्यार्थियों का हुआ साक्षात्कार, नहीं पता मनरेगा का फुलफार्म

मनरेगा सोशल आडिट टीम के चयन के लिए शुक्रवार को विकास भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इस दौरान चयन समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों से सवाल पूछकर योग्यता परखने की कोशिश की। लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी सरकारी योजनाओं की जानकारी में फिसड्डी निकले। हद तो तब हो गयी जब 90 फीसद मनरेगा के फुलफार्म नहीं बता सके। इस पर अधिकारियों ने अफसोस जताया। वहीं खुद को अपडेट करने की नसीहत भी दी। 
 

चंदौली। मनरेगा सोशल आडिट टीम के चयन के लिए शुक्रवार को विकास भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इस दौरान चयन समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों से सवाल पूछकर योग्यता परखने की कोशिश की। लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी सरकारी योजनाओं की जानकारी में फिसड्डी निकले। हद तो तब हो गयी जब 90 फीसद मनरेगा के फुलफार्म नहीं बता सके। इस पर अधिकारियों ने अफसोस जताया। वहीं खुद को अपडेट करने की नसीहत भी दी। 

मनरेगा के कार्यों की जांच के लिए ब्लाकों में सोशल आडिट टीम का गठन किया जाना है। हर ब्लाक में ब्लाक 32-32 सदस्यों की सात-सात टीमें गठित की जाएंगी। इसको लेकर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। शुक्रवार को चकिया से 74, शहाबगंज 52 व धानापुर ब्लाक के लिए 67 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए विकास भवन में बुलाया गया था। 

जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला, समन्वयक सोनिया यादव व आइटीआइ प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने अभ्यर्थियों से योजना से संबंधित सवाल पूछे। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि के बाबत प्रश्न पूछकर उनकी योग्यता परखने की कोशिश की। इसका जवाब देने में अधिकांश अभ्यर्थी अटकते रहे। 

वहीं मनरेगा का फुल फार्म तक पता नहीं था। इस पर अधिकारियों ने अफसोस जताया। डीडीओ ने कहा कि सोशल आडिट टीम के सदस्यों को विकास कार्यों की बारीकी से पड़ताल कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह कार्य उतना आसान नहीं है। ऐसे में अभ्यर्थियों को खुद को अपडेट करने की जरूरत है।