चंदौली : घर में घुसकर चोरों ने नकदी समेत डेढ़ लाख के आभूषण व कीमती सामान चुराए, खेत में मिला अटैची व बाक्स
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के शिवाला चौकी अंतर्गत कुंडा खुर्द गांव में मंगलवार की रात शौचालय की छत पर चढ़कर विजय यादव के घर में घुसे चोरों ने 30 हजार नकदी समेत आभूषण व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। चोर माल लेकर फरार हो गए। वहीं खाली बाक्स और अटैची गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, भुक्तभोगी समेत परिवार के अन्य लोग मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अलग-अलग कमरों में सोए थे। देर रात शौचालय की छत के सहारे सीढ़ी लगाकर चोर घर के अंदर घुस गए और 30 हजार नकदी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमका, बाक्स, 10 साड़ी और परात ले गए। भुक्तभोगी के अनुसार जिस कमरे में नकदी और जेवरात रखा था, उस कमरे में दरवाजा नहीं है। ऐसे में चोरों की किसी को भनक तक नहीं लग सकी और जाते वक्त 300 मीटर दूर सिवान में खाली बाक्स व अटैची फेंक दिया था। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई।
घर का सामान गायब देख परिवार के लोग सन्न रह गए। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने मौके का मुआयना किया। वहीं जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। कोतवाली क्षेत्र में चोरियां बढ़ने से लोग सशंकित हो गए हैं। पिछले दो माह में आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की नाकामी से लोगों में आक्रोश है।