चंदौली : बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पांच घायल 

 चकिया कोतवाली के खरौझा गांव के समीप शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। 
 

चंदौली। चकिया कोतवाली के खरौझा गांव के समीप शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। 

केराडीह गांव निवासी सुनील (40) अपनी बहन के गांव बनरसिया गए हुए थे। बाइक से वापस लौट रहे थे। उनके साथ मनोज (29) और कन्हे (24) भी थे। खरौझा गांव के पास पहुंचे ही थे कि चकिया की ओर से इसियां (भभुआ) निवासी बाइक सवार सोनू मौर्य (24), नीरज (25) से जोरदार टक्कर हो गई है। इससे सभी पांच लोग घायल हो गए। 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।