चंदौली : ट्रैक्टर ट्रॉली के धक्के से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
चंदौली। थाना के महमदपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को चिकित्सक में भर्ती कराया गया।
चंदौली। थाना के महमदपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को चिकित्सक में भर्ती कराया गया।
गाजीपुर जिले के करंडा थाना के चोचकपुर गांव निवासी जितेंद्र (35) पत्नी रेनू (432) को चिकित्सक को दिखानेे के लिए पीडीडीयू नगर आया था। शाम के वक्त दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही धानापुर-नगवां मार्ग पर महमदपुर गांव के समीप पहुुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी घायल हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुुलिस ने घायल महिला को सीएचसी भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे मेंं ले लिया।