चंदौली : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के पास रविवार को डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टड़िया गांव निवासी पेशे से राजमिस्त्री लालचंद यादव (45) पत्नी सोनी के साथ बाइक से सैदपुरा गांव में चारा काटने वाली मशीन को बुलाने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में चाय की दुकान पर रुककर बाइक पर बैठे चाय पीने लगे। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और लालचंद डंपर के पहिए के नीचे आ गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग पर अड़ गए।
कोतवाल संजीव मिश्रा ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। ठेकेदार की ओर से परिजनों को 50 हजार रुपये देने का भरोसा दिया। इस पर तीन घंटे बाद शव पुलिस को सौंपा। हंगामे की वजह मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था।