चंदौली : एंबुलेंस में भरकर शराब ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने चार अंतरप्रांतीय तस्करों को पकड़ा

चंदौली। तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। धीना पुलिस ने जनौली तिराहे के पास एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद की। साथ ही चार अंतरप्रांतीय तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए एंबुलेंस से शराब ले जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एएसपी दयाराम ने रविवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में विस्तार से बताया।  

 

चंदौली। तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। धीना पुलिस ने जनौली तिराहे के पास एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद की। साथ ही चार अंतरप्रांतीय तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए एंबुलेंस से शराब ले जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एएसपी दयाराम ने रविवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में विस्तार से बताया।  

उन्होंने बताया कि धीना थाने की पुलिस त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनौली तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक वाहन पहुंचा, जिस पर एंबुलेंस लिखा हुआ था। पुलिस की घेरेबंदी देखकर चालक वाहन को पीछे मुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने घेरकर वाहन को रोक लिया। इसकी तलाशी ली गई तो 391 बोतल अंग्रेजी शराब व 132 केन बीयर बरामद हुई। 

वाहन में सवार बिहार प्रांत के रोहतास जिले के करगहर थाना के डुमरा गांव निवासी कृष्णा शाह, शिवसागर थाना के कुनार गांव के राकेश कुमार, सकलडीहा कोतवाली के उकनी बीरमराय गांव के बृजेश कुमार व सदर कोतवाली के बसाड़ीपुर के बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बृजेश के पास .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बर्थरा खुर्द गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से खरीदकर इकट्ठा की थी। जब शराब का भंडारण हो गया तो एंबुलेंस में लादकर बिहार जाने की फिराक में थे। बिहार में इसकी कीमत चार गुना से अधिक मिल जाती है। इससे अच्छी आमदनी होती है। 

गिरफ्तारी करने वालों में पुलिस टीम में एसओ अजीत कुमार सिंह, एसआइ सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, महमूद आलम, मुख्य आरक्षी रामनाथ यादव, संजय सिंह, कांस्टेबल राजू चौहान, दीपक कुमार, कुलभूषण सरोज, अमन पासवान व शादाब रैन रहे।