चंदौली : खराब मौसम ने बरपाया कहर, आकाशीय बिजली से दो की मौत, किशोर, किशोरी व बालक झुलसे

जिले में मंगलवार की दोपहर तेज बारिश और खराब मौसम ने कहर बरपाया। तेज आंधी के साथ बारिश से जहां छप्पर उड़ गए। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं किशोर, किशोरी व एक बालक झुलस गया। उनका इलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। इससे लोगों को परेशानी हुई। 
 

चंदौली। जिले में मंगलवार की दोपहर तेज बारिश और खराब मौसम ने कहर बरपाया। तेज आंधी के साथ बारिश से जहां छप्पर उड़ गए। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं किशोर, किशोरी व एक बालक झुलस गया। उनका इलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। इससे लोगों को परेशानी हुई। 

मंगलवार की दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदला। तेज आंधी के साथ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान छत के उपर रखे उपले हटा रहे शहाबगंज थाने के परासी कलां गांव निवासी भरत यादव (20) की मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार ध्रुवेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। दूसरी घटना सदर कोतवाली के मद्धूपुर गांव की है। गांव निवासी हरिहर बाग में झोपड़ी लगाकर रहते थे। बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली झोपड़ी की दीवार से टकराई। इससे झोपड़ी उनके उपर गिर गई। इसमें दबने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा कराने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। 

उधर धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रिया (15) पीयूष (17) व तीन वर्षीय आयर्न गंभीर रूप से झुलस गए। किशोर, किशोरी व बालिका को इलाज के लिए परिजनों ने कमालपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रिया की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।