चंदौली : एएसपी ने बैंककर्मियों संग की बैठक, सुरक्षा उपकरण दुरूस्त रखने का दिया निर्देश 

चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में बैंक शाखा प्रबंधकों व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग बैठक की। इसमें बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को सुझाव दिया कि बैंकों के सुरक्षा कर्मियों को हमेशा आवश्यक निर्देश देते रहें। वहीं सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए सीसी टीवी कैमरे व अन्य उपकरणों को दुरूस्त रखें। ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात होने के बाद बदमाशों की पहचान की जा सके। 

 

चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में बैंक शाखा प्रबंधकों व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों संग बैठक की। इसमें बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को सुझाव दिया कि बैंकों के सुरक्षा कर्मियों को हमेशा आवश्यक निर्देश देते रहें। वहीं सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए सीसी टीवी कैमरे व अन्य उपकरणों को दुरूस्त रखें। ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात होने के बाद बदमाशों की पहचान की जा सके। 

पिछले कुछ दिनों में ग्राहक सेवा केंद्रों में घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। समय-समय पर बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की जा रही है। वहीं बैंककर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं। इसी क्रम में बैंकों के शाखा प्रबंधकों व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ विचार-विमर्श किया। 

उन्होंने कहा कि बैंकों की सुरक्षा में लगे गार्डों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। आरबीआइ (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) की ओर से जारी गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जाना चाहिए। बैंकों की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन पुलिस बल मुहैया कराया जाता है। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे, इंट्रूडर अलार्म आदि हमेशा ठीक होने चाहिए। जहां खराब हैं, उसे तत्काल दुरूस्त करा लें।