चंदौली : एएसपी ने किया स्पष्ट, सड़क दुर्घटना में हुई थी ठेकेदार की मौत, हत्या नहीं
चंदौली। बरहन गांव निवासी पेशे से ठेकेदार बृजेश कुमार सिंह की मौत सड़क हादसे में हुई थी। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। एएसपी दयाराम ने रविवार को पुलिस लाइन में जानकारी दी। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की रात धीना थाना के बरहन गांव के समीप सड़क किनारे बृजेश कुमार सिंह का शव मिला था। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पास में ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी। घटनास्थल नंबर प्लेट का टूटा टुकड़ा मिला था। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी।
पुलिस को घटनास्थल पर मिले बाइक के नंबर प्लेट के टुकड़े से अहम सुराग हाथ लगे। इससे संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की गई। उसके नंबर पर बात की गई तो उसने बताया कि फिलहाल राजस्थान में है। सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन धानापुर में ट्रेस की। सटीक लोकेशन पर पहुंचकर अभिषेक कुमार व उसके साथी बलिया जिला के चितबड़ागांव के विशाल कुमार को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि हादसे वाली रात दोनों बाइक से एवती गांव से धानापुर जा रहे थे।
बरहन गांव के समीप सामने से एक बाइक आ गई। इससे दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद तीनों लोग जमीन पर गिर पड़े। थोड़ी देर बाद दोनों ने उठकर देखा तो तीसरा व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसकी बाइक भी जमीन पर पड़ी थी। डर के मारे पुलिस को बताने की बजाए भाग गए। बाद में मामले के तूल पकड़ने की जानकारी होने पर बाइक छिपाकर अंडरग्राउंड हो गए थे।