चंदौली : डीएम व एसपी की अपील, घर में ही करें पूजा व इबादत
चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण गहराता जा रहा है। त्योहारों के दौरान इसके और फैलने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने लोगों ने सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर में ही पूजा व इबादत करने की सलाह दी है।
अप्रैल माह के शुरूआत से ही कोरोना संक्रमण बेकाबू है। तमाम तरह की कवायदें इसको रोकने में नाकाफी साबित हो रही हैं। ऐसे में नवरात्रि और रमजान के दौरान संक्रमण के और रफ्तार पकड़ने की आशंका से प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्रि और रमजान के दौरान लोग घर में ही पूजा और इबादत करें।
कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें। पूजा के दौरान भी पूरी साफ-सफाई समेत अन्य सावधानियां जरूरी हैं। किसी भी सभा अथवा आयोजन में कदापि शामिल न हों, जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो। उन्होंने कहीं पर एक साथ अधिक संख्या में इकट्ठा न होने की अपील की।
एसपी ने लोगों से नाइट कर्फ्यू का पालन करते हुए घर पर रहने की अपील की। ताकि संक्रमण को रोका जा सके।