चंदौली : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित को अलीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। अलीनगर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह सिंघीताली पुल के पास गैंगस्टर में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी जफरपुरवां गांव निवासी रामअधार विश्वकर्मा रामनगर जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने सिंघीताली पुल के पास घेरकर उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ कर गतिविधियों के बारे में पता लगाया गया।
एसओ ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। अलीनगर थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह समाज विरोधी गतिविधियों में काफी दिनों तक सक्रिय रहा। क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। बताया कि पूछताछ में कई साक्ष्य मिले हैं। गैंग के अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।