चंदौली : एक दिन पहले घर से लापता किसान का खेत में मिला शव

चंदौली। बबुरी थाना के खुरूहूजा गांव में बुधवार की सुबह किसान का शव खेत में पड़ा मिला। इससे सनसनी फैल गई। वह मंगलवार की शाम खेत की तरफ गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से सनसनी फैल गई।
 

चंदौली। बबुरी थाना के खुरूहूजा गांव में बुधवार की सुबह किसान का शव खेत में पड़ा मिला। इससे सनसनी फैल गई। वह मंगलवार की शाम खेत की तरफ गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से सनसनी फैल गई।

खुरूहुजा गांव निवासी गुड्डू यादव (41) मंगलवार की शाम खेत पर जाने के लिए कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। अनहोनी से सशंकित घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग सिवान की तरफ गए तो गुड्डू का शव खेत में पड़ा मिला। इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक को शराब पीने की लत थी। ऐसे में अत्यधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।