चंदौली : फार्म मशीनरी बैंक पर मिलेगा 80 फीसद अनुदान, आवेदन करें किसान 

चंदौली। कृषि कल्याण योजना के तहत सरकार ने फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80 फीसद अनुदान देने की घोषणा की है। जिले में 18 का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए किसानों के एफपीओ (फार्मर्स प्रोडक्शन यूनिट), पंजीकृत समितियां व एनआरएलएम समूह पात्र होंगे। 10 लाख तक के कृषि यंत्र खरीदने पर 80 फीसद तक छूट मिलेगी। 

 

चंदौली। कृषि कल्याण योजना के तहत सरकार ने फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80 फीसद अनुदान देने की घोषणा की है। जिले में 18 का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए किसानों के एफपीओ (फार्मर्स प्रोडक्शन यूनिट), पंजीकृत समितियां व एनआरएलएम समूह पात्र होंगे। 10 लाख तक के कृषि यंत्र खरीदने पर 80 फीसद तक छूट मिलेगी। 

सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए आधुनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर रियायत दे रही है। इस बार प्रत्येक ब्लाक में दो फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। इस प्रकार नौ ब्लाकों में कुल 18 फार्म मशीनरी बैंक बनेंगे। इसके लिए सरकार 1.80 करोड़ अनुदान एफपीओ व समितियों के खाते में भेजेगी।

यंत्र खरीदते समय चुकानी होगी पूरी धनराशि 
कृषि यंत्र खरीदते समय समितियों व एफपीओ को पूरी धनराशि का भुगतान करना होगा। निर्धारित अवधि के अंदर इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ रसीद लगानी होगी। कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम यंत्रों का सत्यापन करेगी। इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन स्तर से सीधे खाते में सब्सिडी का पैसा जाएगा। 

पहल से आजीविका मिशन की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर 
शासन की पहल से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदकर खेती कर सकती हैं। साथ ही किसानों को इसे किराए पर देकर आमदनी भी कर सकती हैं। इससे समूहों को अतिरिक्त आय होगी। साथ ही उन्नत खेती की मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा। 

निर्धारित प्रारूप पर करना होगा आवेदन 
उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक समूहों व संस्थाओं को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए प्राविधिक सहायकों अथवा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैैं। विभाग किसानों की मदद के लिए तत्पर है।