चंदौली : अस्पताल से गायब मिले 18 स्वास्थ्यकर्मी, डीएम ने रोका वेतन, सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण
चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने सोमवार को मैढ़ी सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान 18 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर मिले। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने पिछले कई दिन से रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किया था। वहीं ओटी (आपरेशन थियेटर) बंद मिली। इस पर डीएम नाराज दिखे। उन्होंने गैरहाजिर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर भवन को ध्वस्त न कराए जाने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा।
डीएम के निरीक्षण के दौरान छह चिकित्सक, एक स्टाप नर्स, एक फार्मासिस्ट व 10 संविदाकर्मी नदारद मिले। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो कई दिनों से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के हस्ताक्षर नहीं थे। डीएम ने सभी को उतने दिनों तक गैरहाजिर मानते हुए सीएमओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। अस्पताल की ओटी बंद थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध उपकेंद्र में एक भी प्रसव नहीं हुआ था।
इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। लेवर रूम में भी अव्यवस्था मिली। प्रसव के उपकरण अस्पताल में मौजूद होने के बावजूद इन्हें स्थापित नहीं किया गया था। अस्पताल के जर्जर भवन को अभी तक ध्वस्त नहीं किया गया है। इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। डीएम ने इस पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें। लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।