चंदौली : 16,315 अभ्यर्थी 18 केंद्रों पर देंगे टीईटी की परीक्षा, तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व आब्जर्वर 

चंदौली। 28 नवंबर को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी में प्रशासन जुटा है। इसके लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों पालियों में परीक्षा के लिए 16,315 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केंद्र व्यस्थापकों संग बैठक की। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर जोर दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 
 

चंदौली। 28 नवंबर को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी में प्रशासन जुटा है। इसके लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों पालियों में परीक्षा के लिए 16,315 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केंद्र व्यस्थापकों संग बैठक की। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर जोर दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

पहली पाली में 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित परीक्षा में 9829 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें 6486 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक व दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। 

डीएम ने बताया कि सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। केंद्र व्यवस्था परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की जांच की जाए। मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि न ले जाने दें। कक्षों के अंदर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना चाहिए। 

डीआइओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने भरोसा दिलाया कि विभाग नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सतर्क है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर के जरिए निगरानी की जाएगी। एडीएम उमेश मिश्रा समेत केंद्र व्यवस्था मौजूद थे।