चन्दौली : बबुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हज़ार का इनामिया बदमाश, तमंचा बरामद
चंदौली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बबुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक 15 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर और 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
इंस्पेक्टर सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंचखोर मुख्य द्वार के पास देर रात करीब 2:45 बजे अभियुक्त मनीष कुमार गौड़ निवासी वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 आयुद्ध अधिनियम एक्ट के मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। बता दें कि अभियुक्त पर चंदौली जनपद के थाना अलीनगर के अंतर्गत पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सत्येंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल खरवार, कांस्टेबल अंकित सिंह ने भूमिका निभाई।