चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सिलसिले में जांच को पीडीडीयू नगर में धमकी सीबीआइ टीम, युवक से पूछताछ के बाद जब्त किया मोबाइल
चंदौली। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सिलसिले में जांच के लिए लखनऊ व दिल्ली सीबीआई की टीम मंगलवार को पीडीडीयू नगर के लाट नंबर दो स्थित एक मकान में धमक पड़ी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सूरज नामक युवक से विस्तृत पूछताछ की।
उसके मोबाइल की जांच की। मोबाइल की गैलरी में अश्लील वीडियो व फोटो मिले। उसका नंबर भी इस तरह के कई वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। इस पर युवक का मोबाइल व चार्जर जब्त कर लिया। चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर रोक लगाने के लिए सीबीआई ने देश के कई शहरों में छापेमारी की। इसी क्रम में नगर में भी छापेमारी हुई। सीबीआई के नगर में पहुंचने की सूचना से लोगों में खलबली मची रही।
निरीक्षक हेमंत राय के नेतृत्व में लखनऊ और दिल्ली से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम लाट नंबर-2 निवासी सूरज कुमार के घर पहुंची। टीम ने सबसे पहले पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद उसे बुलाकर मोबाइल की जांच की। मोबाइल में तमाम अश्लील वीडियो मिले। उसने बताया कि उसके वाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबरों के लिंक आते हैं, इसमें अश्लील वीडियो रहते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमे चंद सेकेंड के वीडियों के एवज में रुपयों की मांग होती है।
उसने बताया कि एक या दो बार ही उसने लिंक पर क्लिक किया था। उसने कुछ दिनों पहले कई ग्रुप डिलीट भी कर दिए थे। दरअसल, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बच्चों को अश्लीलता परोसी जा रही है। इससे बचपन में ही उनके अंदर तमाम तरह की विकृतियां आ रही हैं। सीबीआई इसी रैकेट को तोड़ने में लगी है। सूरज पांचवीं कक्षा पास है। नगर में एक टेलर की दुकान पर काम करता है।