चंदौली में सपा उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर पेश की दावेदारी, कलेक्ट्रेट में रही गहमागहमी

जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल कर नामांकन का श्रीगणेश किया। सकलडीहा से सपा उम्मीदवार प्रभुनारायण सिंह यादव व चकिया से सपा के जितेंद्र कुमार ने नामांकन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। 
 

चंदौली। जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल कर नामांकन का श्रीगणेश किया। सकलडीहा से सपा उम्मीदवार प्रभुनारायण सिंह यादव व चकिया से सपा के जितेंद्र कुमार ने नामांकन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। 

प्रभुनारायण सिंह यादव शुक्रवार की सुबह समर्थकों के साथ सकलडीहा क्षेत्र से निकले। उनका पहला पड़ाव मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर हुआ। यहां से प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। समर्थकों को पुलिस ने हाईवे पर ही रोक दिया। जांच-पड़ताल के बाद प्रत्याशी व प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। प्रभुनारायण ने एआरओ अजय मिश्रा के सामने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह चकिया से समर्थकों के साथ पहुंचे जितेंद्र कुमार ने एआरओ प्रेमप्रकाश मीणा के समक्ष एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कक्षों में इंटरनेट की व्यवस्था की गई थी। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र व शपथपत्र की जांच करने के बाद इसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किया गया। समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रत्याशी व प्रस्तावों को वापस भेजा गया। नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 21 को नाम वापसी होगी। सात मार्च को मतदान व 10 को मतगणना होगी। 

21 ने लिया नामांकन पत्र 
नामांकन के साथ ही कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों की भी भीड़ रही। सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार डब्लू समेत 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। मुगलसराय विधानसभा से डाक्टर प्रकाश कुमार ( क्रांतिकारी दल आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक),  राधेश्याम विंद ( निर्दल),  राकेश कुमार मौर्य (निर्दल),  छब्बू पटेल (कांग्रेस),  दुर्गेश कुमार (निर्दल),  संतोष कुमार गुप्ता  (निर्दल), मुहम्मद शाजिद, आम आदमी पार्टी ने नामांकन किया। 381 सकलडीहा विधानसभा से शमीम राइन (बहुजन मुक्ति पार्टी), प्रवीन कुमार श्रीवास्तव (निर्दल),  भाजपा के सूर्यमुनी तिवारी (भाजपा), कांग्रेस के देवेंद्र प्रताप सिंह, हरिद्वार यादव (निर्दल), चंदा देवी (जन अधिकार पार्टी), सैयदराजा से सपा के मनोज कुमार सिंह डब्लू , नीलू सिंह (निर्दल), विमला देवी (कांग्रेस), रामललित सिंह (जन अधिकार पार्टी),  चकिया से उषा जीपी राम (रिपब्लिकन प्रेसीडियम पार्टी ऑफ इंडिया), सुभाष सोनकर (जन अधिकार पार्टी),  उर्मिला सोनकर (निर्दल), रामकिशुन (सर्वजन सनातन पार्टी) ने नामांकन पत्र लिया।