टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची, जुलाई में वैक्सिनेशन बढ़ाने की रणनीति 

कोरोना टीकाकरण में तेजी के प्रयास में शासन-प्रशासन जुटा हुआ है। इसके तहत अब टीका लगवाने के लिए घर-घर बुलावा पर्ची भेजने की योजना बनाई गई है। इस पर टीकाकरण की तिथि और स्थान दोनों अंकित होगा। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से टीकाकरण में तेजी आएगी।
 

चंदौली। कोरोना टीकाकरण में तेजी के प्रयास में शासन-प्रशासन जुटा हुआ है। इसके तहत अब टीका लगवाने के लिए घर-घर बुलावा पर्ची भेजने की योजना बनाई गई है। इस पर टीकाकरण की तिथि और स्थान दोनों अंकित होगा। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से टीकाकरण में तेजी आएगी।

सरकार एक जुलाई से प्रदेश में हर रोज 10 लाख लोगों के टीकाकरण की योजना बनाई है। इसको सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ब्लाकों का चयन किया जा रहा है। वहीं मोबिलाइजेशन टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल, आशा और आंगनबाड़ी को लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने मतदान की तर्ज पर टीकाकरण के लिए बुलावा पर्ची भेजने का निर्देश दिया है। 

बुलावा पर्ची पर टीकाकरण की तिथि और स्थान का जिक्र रहेगा।  लाभार्थी इसको लेकर बूथ पर जाएंगे तो उन्हें तत्काल टीका लगाया जाएगा। दरअसल, सूबे के कई जिलों में टीकाकरण की स्थिति ठीक नहीं है। जिले में भी टीकाकरण की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष 40 फीसद ही है। ऐसे में इसे बढ़ाने की चुनौती है। इसको लेकर बुलावा पर्ची भेजने की पहल की जा रही है। 

मोबिलाइजेशन टीम के सदस्य बुलावा पर्ची घर-घर पहुचाएंगे। वैक्सिनेशन के लिए क्लस्टरवार टीमों का गठन किया जाएगा। इसमें सचल टीमें भी होंगी, जो गांव-गांव जाकर लोगों को टीका लगाएंगी। मोबिलाइजेशन टीम को गांवों में लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।