कीचड़ में फिसली बाइक, ट्रक की चपेट में आने से एफसीआई कर्मी की मौत
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव के समीप पड़ाव-रामनगर मार्ग पर शुक्रवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एफसीआई कर्मी की मौत हो गई। कीचड़ में बाइक फिसलने की वजह से हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड और संस्था के पहचान पत्र से शिनाख्त की।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
वाराणसी के सुसवाही निवासी रामविलास राम (48) दुलहीपुर स्थित एफसीआई गोदाम में निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की शाम ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच पड़ाव-रामनगर मार्ग पर भोजपुर के समीप कीचड़ के बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे अनियंत्रित होकर मार्ग से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गई। बाइक सवार को रौंदते हुए ट्रक चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला।
आस-पास के लोगों नेे तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। सूचना के परिजनों में मातम छा गया। पत्नी आभा देवी और पुत्रियों अंकिता, निकिता और पुत्र गौरव पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।