चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक से पकड़ी 35 लाख की शराब, मुंबई निवासी चालक गिरफ्तार 

पुलिस, सेल टैक्स व आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। सैयदराजा थाना के नौबतपुर के समीप ट्रक से 35 लाख की अवैध शराब बरामद की। वहीं मुंबई निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर गैर प्रांत से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। एएसपी विनय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ट्रक चालक, मालिक व कंपनी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

चंदौली। पुलिस, सेल टैक्स व आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। सैयदराजा थाना के नौबतपुर के समीप ट्रक से 35 लाख की अवैध शराब बरामद की। वहीं मुंबई निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर गैर प्रांत से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। एएसपी विनय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ट्रक चालक, मालिक व कंपनी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस, सेल टैक्स व आबकारी विभाग की टीम नौबतपुर यूपी-बिहार बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक पहुंचा। संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर 363 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी मात्रा 3244 लीटर है। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक मुबंई के गोविंदी के शिवाजी नगर निवासी रज्जन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। 

एएसपी ने बताया कि तस्कर गैर प्रांतों में तस्करी के जरिये इकट्ठा की गई शराब की खेप बिहार पहुंचाने की फिराक में थे। बरामद शराब की बिहार में कीमत लगभग 35 लाख के आसपास अनुमानित है। पुलिस टीम में सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खान, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, सहायक आयुक्त सचल दल पुनीत तिवारी, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार समेत कांस्टेबल शामिल रहे।