बड़ी खबर : पीडीडीयू जंक्शन पर ऑक्सीजन कंटेनर हुआ लीक, RPF जवानों की सतर्कता से टला हादसा 

पीडीडीयू नगर जंक्शन पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा RPF जवानों की सूझबूझ से टल गया जब टाटा जमेशदपुर से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लोड लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनर से ऑक्सीजन लीक होने लगी। सूचना पर RPF जवानों ने तुरंत लाइंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचित किया जिसके बाद पहुंचे एक्सपर्ट्स ने कंटेनर में भरी ऑक्सीजन का  प्रेशर कम किया जिससे ऑक्सीजन का लीकेज रुका।  इसके बाद कंटेनर की सिक्योरिटी चेक के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  
 

चंदौली। पीडीडीयू नगर जंक्शन पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा RPF जवानों की सूझबूझ से टल गया जब टाटा जमेशदपुर से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लोड लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनर से ऑक्सीजन लीक होने लगी। सूचना पर RPF जवानों ने तुरंत लाइंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचित किया जिसके बाद पहुंचे एक्सपर्ट्स ने कंटेनर में भरी ऑक्सीजन का  प्रेशर कम किया जिससे ऑक्सीजन का लीकेज रुका।  इसके बाद कंटेनर की सिक्योरिटी चेक के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  

जानकारी के अनुसार शनिवार को टाटा से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी। आरपीएफ की टीम ने उसे अटेंड किया इस दौरान कंटेनर की जांच में ऑक्सीजन लीकेज पाया गया, जिसके बाद आरपीएफ की टीम और लाइंड कंपनी के कर्मचारी हरदेव सिंह के साथ जब गहनता से जाँच की गई तो पता चला कि कंटेनर का प्रेशर लाल निशान के पास तक पहुंच गया था जो सामान्य प्रेशर से बहुत अधिक है। 

इसपर तत्काल कंटेनर का प्रेशर रिलीज कर सामान्य स्तर पर लाया गया फिर गाड़ी को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने के बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार व आरएन राम व टीम अटेंड कर रही थी इसी दौरान पता चला कि ऑक्सीजन कंटेनर में लीकेज है। तत्काल कंपनी के कर्मचारी के साथ आरपीएफ टीम ने मिलकर लीकेज का कारण पता किया। पता चला कि कंटेनर का प्रेशर खतरे के निशान तक पहुंच गया था बाद में प्रेशर को सामान्य स्तर पर लाकर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
देखें वीडियो