बबुरी : नाले में उतराया मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस 

बबुरी थाना के पांडेयपुर बाजार स्थित बैंक के पास नाले में शुक्रवार सुबह युवक का शव पानी में उतराया मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी है।  
 

चंदौली। बबुरी थाना के पांडेयपुर बाजार स्थित बैंक के पास नाले में शुक्रवार सुबह युवक का शव पानी में उतराया मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी है।  

जानकारी के अनुसार पांडेयपुर बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया के पास सड़क की दूसरी तरफ नाले में लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर नाले से बाहर निकलवाया। 

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 45 साल है। उसने काला धारीदार शर्ट, पैंट व गले में गमछा लपेटे हुए था। शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को मर्चरी भेजवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है।