अलीनगर : घर में घुसकर लैपटाप व मोबाइल को बनाते थे निशाना, पुलिस ने भेजा जेल

अलीनगर पुलिस ने बुधवार को नई बस्ती स्थित गंगा नहर के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लैपटाप, चार्जर, मोबाइल और 300 रुपये नकदी बरामद किए गए। अभियुक्तों ने पिछले दिनों अमोघपुर गांव से लैपटाप, नकदी व मोबाइल चोरी किया था तभी से पुलिस तलाश रही थी। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
 

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने बुधवार को नई बस्ती स्थित गंगा नहर के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लैपटाप, चार्जर, मोबाइल और 300 रुपये नकदी बरामद किए गए। अभियुक्तों ने पिछले दिनों अमोघपुर गांव से लैपटाप, नकदी व मोबाइल चोरी किया था तभी से पुलिस तलाश रही थी। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अमोघपुर गांव निवासी श्यामबिहारी सिंह के घर में पिछले दिनों चोरी हुई थी। चोर लैपटाप, चार्जर, मोबाइल और 20 हजार नकदी ले गए थे। गृहस्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश की जा रही थी। बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर चोरी का माल लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में हैं। इस पर नई बस्ती गंगा नहर के समीप घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। 

तलाशी लेने पर मोबाइल, लैपटाप, चार्जर और 300 रुपये नकदी बरामद किए गए। गिरफ्तार चोर सूरज चौहान और रोहित चौहान अमोघपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस को पूछताछ में चोरों ने श्यामबिहारी सिंह के घर में चोरी की बात स्वीकार की। बताया कि चोरी का माल बेचने जाने की फिराक में थे। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आलू मिल श्रीकांत यादव, हेड कांस्टेबल विवेकानंद बघेल, अशोक कुमार व कांस्टेबल पंकज शामिल रहे।