अलीनगर : इनामी अपराधी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

अलीनगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दोहरी सफलता हासिल की। शातिर मोबाइल चोरों को पकड़ने के साथ ही बुधवार की सुबह इनामी अपराधी को चकिया तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने 7500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ अलीनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। 
 

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दोहरी सफलता हासिल की। शातिर मोबाइल चोरों को पकड़ने के साथ ही बुधवार की सुबह इनामी अपराधी को चकिया तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने 7500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ अलीनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। 

एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव का रहने वाला शातिर अपराधी सूरज चौहान कहीं भागने की फिराक में है। वाहन के इंतजार में चकिया तिराहे पर खड़ा है। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। 

बताया कि शातिर अपराधी कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। एसपी ने उस पर 7500 रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ के साथ एसआई ताराचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता, कांस्टेबल सुमित सिंह, अजीत यादव, सुनील सिंह और प्रभात यादव शामिल रहे।