वाराणसी के बाद अब चंदौली जिलाधिकारी ने भी दिया निर्देश, वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले अफसरों-कर्मियों की रुकेगी तनख्वाह
चंदौली। जिले में टीकाकरण की खराब स्थिति अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। यहां तक कि अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने टीकाकरण न कराने वाले अफसर-कर्मियों का जून माह का वेतन न जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हर हाल में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, विभागाध्यक्ष ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को चिह्नित करें, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है। उनका जून माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। वेतन तभी जारी किया जाएगा जब टीका लगवा लेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करे। सरकारी कर्मचारियों व फ्रंट लाइन वर्करों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए।
कलस्टर वाइज ड्यू लिस्ट के अनुसार टीमें बनाकर वैक्सीनेशन कराया जाए। जिले की आबादी के अनुसार स्थानीय स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करें। इसके अनुसार टीमों का गठन कर वैक्सीनेशन कराया जाए। इसमें कोटेदारों, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जा सकता है। ग्राम प्रधानों की लोगों में पकड़ है। उनकी अपील का असर होगा।
गांवों की निगरानी समितियों को लगाकर गांवों में ऐसे लोगों की सूची बनाएं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। अभियान के रूप में काम किया जाएगा तो वैक्सीनेशन का ग्राफ जरूर बढ़ेगा। जिन लोगों को दूसीर डोज लगनी है, उन्हें पहले ही फोन कर अवगत करा दिया जाए। ताकि निर्धारित तिथि पर बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाएं।