यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के बाद अब इंटर की परीक्षा रद, चंदौली में प्रमोट होंगे 29 हजार छात्र

वैश्विक महामारी ने शिक्षा प्रणाली पर गहरी चोट की है। पठन-पाठन तो बाधित हुआ ही, अब परीक्षाएं भी रद करनी पड़ रहीं। कोरोना संकट को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी रद कर दी है। बोर्ड के निर्णय से जिले के 29 हजार छात्र प्रमोट होंगे। 
 

चंदौली। वैश्विक महामारी ने शिक्षा प्रणाली पर गहरी चोट की है। पठन-पाठन तो बाधित हुआ ही, अब परीक्षाएं भी रद करनी पड़ रहीं। कोरोना संकट को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी रद कर दी है। बोर्ड के निर्णय से जिले के 29 हजार छात्र प्रमोट होंगे। 

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। ऐसे में इंटर की बोर्ड परीक्षा को रद की गई है। परीक्षार्थियों को अब प्रमोट कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा कराई गई थी। इसका परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किया जा सकता है। इसके आधार पर मार्किंग कर सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। यही प्रक्रिया हाईस्कूल के परीक्षार्थियों पर भी अपनाई जा सकती है। 

जिले में हाईस्कूल के लिए 33 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हालांकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के मूल्यांकन में दिक्कत हो सकती है। इनकी प्री-बोर्ड अथवा कोई परीक्षा नहीं कराई गई है। हालांकि बोर्ड के फैसले से कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति है। प्रतिभावान छात्रों का मानना है कि बिना परीक्षा सही ढंग से मूल्यांकन संभव नहीं। जबकि पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए मानों बैठे-बैठाए पास होने का मौका मिल गया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विनोद कुमार राय ने कहा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं रद करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई शासनादेश नहीं आया है। गाइडलाइन के अनुसार विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।