चंदौली : छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, एनडीआरएफ घाटों पर रखेगी नजर, क्रासिंग पर धीमी रफ्तार पर चलेंगी ट्रेनें
चंदौली। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को मुगलसराय तहसील क्षेत्र, अलीनगर व बलुआ गंगा घाट पर तैयारी देखी। प्रकाश, सफाई, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए।
अफसरों ने डीआरएम राजेश पांडेय के साथ बैठक की। इसमें क्रासिंग पर ट्रेनों के धीमी गति से परिचालन पर सहमति बनी। घाटों पर सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम मुस्तैद रहेगी।
डीएम ने कहा कि घाटों पर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहीं प्रकाश के लिए उच्च क्वालिटी की लाइटें लगाई जाएं, ताकि इनका प्रकाश दूर तक फैले और व्रती महिलाओं व उनके साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। घाटों पर सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। गहरे तालाबों में छठ पूजा के दौरान नाव की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं गोताखोरों की टीम भी मुस्तैद रहेगी। बलुआ गंगा घाट पर एनडीआरएफ निगरानी करेगी। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। यदि लापरवाही उजागर हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा, घाटों पर सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं नगरों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रणनीति बनाई गई है। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है और अवांछनीय तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पर्व में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।