चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मामा के घर से भाई के साथ लौट रहा था मृतक 

ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे 22 वर्षीय युवक की अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव के समीप गुरुवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई लोग पहुंचे तब तक युवक की सांस थम चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपने भाई के साथ डेहरी से वापस अपने घर मुगलसराय लौट रहा था। 
 

चंदौली। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे 22 वर्षीय युवक की अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव के समीप गुरुवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई लोग पहुंचे तब तक युवक की सांस थम चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपने भाई के साथ डेहरी से वापस अपने घर मुगलसराय लौट रहा था। 

मुगलसराय के रविनगर निवासी भैयालाल जायसवाल का 22 वर्षीय पुत्र भोला जायसवाल अपने छोटे भाई 20 वर्षीय राजेश जायसवाल के साथ अपने मामा के घर डेहरी से ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। मटकुट्टा गांव के समीप भोला ने छोटे भाई के कहा कि वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा रहेगा। छोड़ी ही देर बाद वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा और कटकर उसकी मौत हो गई। 

शोर शराबा सुनकर छोटा भाई राजेश भी दौड़ कर आया। चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई। लोग मौके पर पहुंचे लेकिन भोला की सांस थम चुकी थी। जानकारी होते ही पिता भैयालाल, माता लक्ष्मी देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।