पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, जमीन बेचने से मना करने पर कर दी थी हत्या

शहाबगंज थाना के करनौल गांव में पिछले दिनों पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने सोमवार की शाम लालपुर स्थित शिवमंदिर के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली।
 

चंदौली। शहाबगंज थाना के करनौल गांव में पिछले दिनों पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने सोमवार की शाम लालपुर स्थित शिवमंदिर के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली। पति ने पुश्तैनी जमीन बेचने से मना करने पर लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। मृतका की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

करनौल गांव के सिवान में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे। बेटी ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित पति रामभजन चौहान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार की शाम उसे शिव मंदिर के समीप घेरकर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद की। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह जमीन बेचना चाहता था, लेकिन पत्नी इसका विरोध कर रही थी। इसको लेकर अक्सर विवाद होता था। इससे पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस टीम में मनोज कुमार, उपनिरीक्षक आकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर व कांस्टेबल शशिकांत सरोज शामिल रहे।