चंदौली में 946 बूथों की कराई जाएगी वेब कास्टिंग, आनलाइन दिखेगी मतदान की प्रक्रिया
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के इंतजाम व वेब कास्टिंग को लेकर चर्चा हुई। जिले के 946 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। वहीं मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन समेत कोरोना से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। डीएम ने इसके लिए कर्मियों की तैनाती, बिजली, इंटरनेट नेटवर्क आदि की व्यवस्था पहले ही कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग वाले बूथों पर मैन पावर की तैनाती की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। वेबकास्टिंग में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षइत करें। साथ ही चिह्नित बूथों की मैपिंग, इंटरनेट नेटवर्क व विद्युत समेत अन्य प्रबंध पहले ही करा लें। आयोग के मानक के अनुरूप चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। बोले, मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान से 48 घंटे पहले मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। बूथों पर मतदान कराने पहुंचने वाले मतदान कार्मिकों के लिए साफ-सुथरा शौचालय व भोजन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क बनाए जाएं। यहां इंफ्रा थर्मामीटर, पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लब्स की व्यवस्था रहे। मतदान के पश्चात उपयोग किये हैंड ग्लब्स, मास्क आदि के समुचित निस्तारण की भी व्यवस्था कराएं। दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथों पर ह्वील चेयर व रैंप का प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत राज विभाग को मतदान केंद्रों पर सफाई कराने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण व सभी विधानसभा के आरओ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।