पांच हजार लोगों को दिलाई मतदान की शपथ, लोगों को जागरूक करने की सौंपी जिम्मेदारी
चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने पांच हजार लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। हैश टैग सौ प्रतिशत स्वीप चंदौली की थीम से लोगों को अवगत कराया। सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत आमजन शामिल हुआ। कोविड प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। चुनाव हमें इसका मौका प्रदान करता है। इसलिए सात मार्च को मतदान जरूर करें। किसी तरह के लोभ-लालच में आए बगैर भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें। कोई प्रत्याशी अथवा समर्थक किसी तरह का दबाव बनाता है अथवा धमकी देता है तो उसके खिलाफ शिकायत करें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए प्रशासन कार्रवाई करेगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, प्रधानाचार्य डाक्टर रामचंद्र शुक्ल, एडूलीडर्स ग्रुप के सचिन सिंह, निशा सिंह, अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।