एलबीएस में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 46.54 फीसद हुई वोटिंग
चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान दोपहर दो बजे समाप्त हो गया। कालेज में कुल 3399 मतदाताओं के सापेक्ष 1583 वोट पड़े। दोपहर तीन बजे तक मतगणना शुरू हुई, जो परिणामों की घोषणा तक जारी रहेगी। मतदान को लेकर कालेज के अंदर व बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई। शुरूआत में मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही। दोपहर दो बजे तक कुल 1583 मत पड़े। इसमें छात्र मतदाताओं की संख्या 1046 व 536 छात्राओं ने मतदान किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रत्याशी व उनके समर्थक छात्र-छात्राओं को अपने पाले में करने में जुटे रहे। पिछले चुनावों के दौरान उपद्रव को देखते हुए मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट रही। कालेज के अंदर व बाहर पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं सीओ व कोतवाल समेत अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।