ग्रामीणों ने दारू व पैसा बांटने के आरोप में एक को पकड़कर पीटा, सपा प्रत्याशी की पुलिस की नोकझोंक

सैयदराजा विधानसभा के बनसिंगपुर गांव में रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने दारू-पैटा बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए।
 

चंदौली। सैयदराजा विधानसभा के बनसिंगपुर गांव में रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने दारू-पैटा बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की उनसे तीखी नोकझोंक हुई। सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया।  

बनसिंगपुर गांव में ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोप है कि वह मतदाताओं को पैसे और शराब बांट रहा था। व्यक्ति की बाइक की डिक्की से डायरी मिली। इस पर लिखा था कि किस प्रत्याशी को कितना पैसा देना है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सपा प्रत्याशी को दी। वे तत्काल गांव में पहुंच गए। सपा समर्थकों ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने अधिकारियों व पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस पहुंची तो पूर्व विधायक की पुलिस से भी नोकझोंक हो गई। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।