चंदौली में ओवरलोड वाहन से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने दो को किया निलंबित, एफआईआर,एएसपी करेंगे जांच

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ओवरलोड वाहन चालकों से रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की। वहीं एएसपी को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया है। 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ओवरलोड वाहन चालकों से रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की। वहीं एएसपी को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया है। 

सोशन मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बबुरी थाने के पैंथर दस्ते में तैनात पुलिसकर्मी गिट्टी लदे ट्रक से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो बबुरी क्षेत्र अंतर्गत लेवा सिकंदरपुर मार्ग का बताया जा रहा है। मामला कप्तान तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। टोल टैक्स से बचने के लिए ओवरलोड वाहन चालक रास्ता बदलकर सिकंदरपुर मार्ग से होते हुए निकलते हैं। रास्ते में पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की जेब भरते हुए बेरोकटोक आगे निकल जाते हैं।