शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी बरामद
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम मानसरोवर तालाब के पास शातिर चोर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी बरामद की गई। शातिर चोर कई मामलों में वांछित था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
Apr 19, 2022, 16:04 IST
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम मानसरोवर तालाब के पास शातिर चोर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी बरामद की गई। शातिर चोर कई मामलों में वांछित था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
कोतवाल बृजेशचंद तिवारी ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अलर्ट है। अपराधियों व तस्करों की धर-पकड़ के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर चोर मानसरोवर तालाब के पास मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक रमेश यादव और कांस्टेबल मनोज कुमार ने सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर धर-दबोचा। शातिर चोर की पहचान कोतवाली के छोटू सराय गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 1600 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।