शातिर पशु तस्कर पर कसा शिकंजा, प्रशासन ने मकान किया कुर्क, अवैध धंधे से अर्जित की थी संपत्ति 

तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम ने सोमवार को शातिर पशु तस्कर शेरू उर्फ जग्गा के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए केरायगांव स्थित मकान को कुर्क कर लिया। दो मंजिला मकान को सील करते हुए अंदर मौजूद स
 

चंदौली। तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम ने सोमवार को शातिर पशु तस्कर शेरू उर्फ जग्गा के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए केरायगांव स्थित मकान को कुर्क कर लिया। दो मंजिला मकान को सील करते हुए अंदर मौजूद सभी सामान की कुर्की की कार्रवाई की गई। तस्कर ने अवैध धंधे से संपत्ति अर्जित की थी। प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची रही। 

केरायगांव निवासी मेराजुद्दीन का पुत्र शेरू शातिर पशु तस्कर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। वह पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा। जिले में बड़ी बारदात का कारण बना। वहीं तमाम तरह के अन्य अनैतिक कार्यों में उसकी संलिप्तता रही। जिलाधिकारी न्यायालय ने तस्कर की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। इस पर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज, थानाध्यक्ष इलिया बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ केरायगांव पहुंचे। गांव में मुनादी कराई गई। पशु तस्करी कर अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति (भूमि) 0.0240 वर्ग मीटर भूमि, जिसका अनुमानित मूल्य 3,12,000 रुपये है को कुर्क कराया गया। अपराधियों का दो मंजिला मकान सील कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।