12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बच्चे भी अब कोरोना के खतरे से महफूज होंगे। जिले में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। टीकाकरण के लिए जिले में 12 से 14 साल तक की आयु वाले 82718 बच्चे चिह्नित किए गए हैं।
 

चंदौली। बच्चे भी अब कोरोना के खतरे से महफूज होंगे। जिले में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। टीकाकरण के लिए जिले में 12 से 14 साल तक की आयु वाले 82718 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। 

कोरोना संक्रमण भले ही अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन इसका खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में वयस्कों व बुजुर्गों के बाद अब किशोरों व बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। बुधवार से जिले में इसकी शुरूआत हुई। इस दौरान कई बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। उन्हें कुछ समय के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। बच्चों को 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खतरे से बच्चों को महफूज करने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। चिह्नित किए गए बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसको लेकर अभिभावक भी जागरुकता दिखाएं। 

20 मार्च को पल्स पोलियो टीकाकरण का महाअभियान 
आगामी 20 मार्च को पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए महाअभियान चलेगा। इसको लेकर बुधवार को जिला अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गई। सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने बैनर, पोस्टर व स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया।