अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, किशोर की मौत, तीन घायल
चंदौली। चकिया कोतवाली के उसरी गांव के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर जनकपुर माइनर में पलट गया। इसमें किशोर की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को एंबुलेंस बुलाकर जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। यहां एक की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
शहाबगंज थाना के धन्नीपुर गांव निवासी लवकुश उर्फ इंद्रकेश (15), रामव्रत (48), रवीण (28), सिपाही (30) ट्रैक्टर से कहीं जा रहे थे। उसरी गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गया। इसमें ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से लवकुश उर्फ इंद्रकेश (15) की मौत हो गई। वहीं तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। किशोर की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। उनके करूणक्रंदन से माहौल गमगीन रहा। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक कैलाश खरवार भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों से बात कर घायलों का हाल जाना। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।