बेकाबू ट्रक ने बारात में जा रहे तीन वाहनों को मारी टक्कर, चार घायल, भड़के ग्रामीणों ने ट्रक को कर दिया आग के हवाले
चंदौली। सैयदराजा थाना के कांटा गांव के समीप बुधवार की देर शाम चकिया-चंदौली मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बारात में जा रहे तीन वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया।
बिशनपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर के बेटे की सत्यप्रकाश की बारात बुधवार की शाम सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते अनियंत्रित ट्रक ने बारात में जा रहे तीन वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव निवासी सर्वजीत विश्वकर्मा, कांटा गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता, बिशनपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर तथा जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के चतरा गांव के सनी यादव शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सर्वजीत की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल सैयदराजा और सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।