कोरमी के प्रोफेसर उमेश राय बने जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति, क्षेत्र में हर्ष
चंदौली। कंदवा क्षेत्र के कोरमी गांव निवासी प्रोफेसर उमेश राय को जम्मू विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। इससे पूरे गांव और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। संभ्रांतजनों ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।
उमेश दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग में प्रोफ़ेसर रहे। उन्हें जम्मू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। वह तीन वर्ष के लिए जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे। उमेश राय ने आठवीं की कक्षा जूनियर हाईस्कूल कम्हरिया से जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पास किया था। उसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा हरिश्चंद्र इंटर कालेज वाराणसी और बीएससी काशी हिंदू विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर उदय प्रताप विश्वविद्यालय से करने के बाद बीएचयू से जंतु विज्ञान विभाग से पीएचडी किया। 1988 से 1992 तक वे यहां सीएसआईआर रिसर्च एसोसिएट रहे। वह 1992 से 1998 तक दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवक्ता, 2006 तक रीडर और वर्तमान में प्रोफेसर रहे। वह 2011 से 2016 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस के निदेशक भी रहे। उनके कुलपति नियुक्त किए जाने की खबर से पिता शोभनाथ राय, चाचा बालेश्वर राय, भाई संतोष राय, सत्यानंद राय और आंनद राय तथा आईआईटी खड्गपुर में प्रोफेसर उनके पुत्र ऋषभ राय, अंकुर राय और भतीजे सोनू राय के हर्ष व्यक्त किया है।