बिना चिकित्सक चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया सील
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चकिया नगर स्थित आरव अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान भारी अनियमितताएं पाई गईं। चिकित्सक मौजूद नहीं थे। वहीं रजिस्टर भी अधूरा पाया गया। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अल्ट्रासाउंट सेंटर को सील करा दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग परीक्षण के साथ ही तमाम तरह की अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसीएमओ के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान आरव अल्ट्रासाउंड सेंटर में तमाम तरह की गड़बड़ियां मिलीं। कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। वहीं रजिस्टर भी अधूरा मिला। इस पर केंद्र को तत्काल सील कर दिया गया। कहा कि छापेमारी की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। संचालक यदि किसी भी तरह की अनियमितता में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड संचालकों में खलबली मची रही।