कल से 94 केंद्रों पर शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 59,721 परीक्षाथी पंजीकृत, उड़ाका दल की पांच टीमें करेंगी निगरानी
चंदौली। जिले के 94 केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 59,721 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए पांच जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से निगरानी होगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हो गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। ताकि नकलचियों को पकड़ा जा सके। मजिस्ट्रेट के साथ ही उड़ाका दल की पांच टीमें भी बोर्ड परीक्षा की निगरानी करेंगी। इस बार परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए सवा तीन घंटे समय दिया जाएगा।
फोन ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले परीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक अथवा पर्यवेक्षक एंड्रायड फोन लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है। यदि कोई भी व्यक्ति फोन के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी आनलाइन लगेगी। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्णय लिया है। प्रश्नपत्रों के लिफाफे की सील सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खुलेगी। पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हाईस्कूल में 32558 तथा इंटर में 27163 परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में हाईस्कूल में 32,558 व इंटर में 27,163 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11:15 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए सवा तीन घंटे समय मिलेगा।
परीक्षा की होगी निगरानी
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीपी सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। परीक्षा की निगरानी की जाएगी। मजिस्ट्रेट के साथ ही उड़ाका दल की पांच टीमें लगातार चक्रमण कर जायजा लेती रहेंगी।