यूपी बोर्ड परीक्षा :  डीआईओएस ने परखी परीक्षा की तैयारी, बोले, बिना बताए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे केंद्र व्यवस्थापक

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विजय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
 

चंदौली। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विजय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा की तैयारी परखी। साथ ही निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी केंद्र व्यवस्थापक अवकाश पर नहीं जाएगा। परीक्षा की शुचिता हर हाल में बरकरार रहनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 59721 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 32558 हाईस्कूल व 27163 इंटर  के परीक्षार्थी हैं। बोर्ड के मानक के अनुरूप सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सापेक्ष कक्ष, फर्नीचर, लोहे का गेट, उत्तर पुस्तिकाएं रखने के लिए स्ट्रांग रूम, पेपर रखने के लिए डबल लाक आलमारी, सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर, आपरेटर समेत अन्य संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से बोर्ड को भेजी गई सूचना में इसकी मौजूदगी का उल्लेख किया गया है। सुविधाओं के सत्यापन के लिए राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानाचार्य जल्द ही स्कूलों में भ्रमण कर सुविधाओं की पड़ताल करेंगे। इसमें यदि किसी तरह की कमी पाई गई तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी व जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराना सभी की जिम्मेदारी है। सभी केंद्र व्यवस्थापक पूरी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। प्रधानाचार्य डाक्टर रामचंद्र शुक्ल, डाक्टर श्रीकृष्ण लाल श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।