रैथा में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के माल के साथ 38 हजार नकदी व तमंचा-कारतूस बरामद
चंदौली। धीना थाना के रैथा गांव में पिछले दिनों घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गुरुवार की भोर में क्षेत्र के खझरा स्थित बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल के पास से पकड़ा। उनके पास से 38 हजार रुपये नकदी समेत सफेद धातु के गहने, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पिछले 22 फरवरी की रात रैथा गांव में घर में घुसे शातिर चोरों ने आलमारी में रखे गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर चोरी का माल बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। खझरा स्थित बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो लड़के आते दिखे। हालांकि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेरकर उन्हें धर-दबोचा। उनके पास से 38 हजार रुपये नकदी, सफेद धातु की पायल, बिछिया, लाकेट समेत अन्य आभूषण बरामद किए गए। गृहस्वामी को बुलाकर आभूषणों की पहचान कराई गई। उन्होंने अपना माल होना स्वीकार किया। चोरों की पहचान सर्वेश पांडेय व मिनहाज अली के रूप में हुई। चोरों ने पूछताछ में बताया कि गांव के एक मकान में घुसकर आभूषण व नकदी चोरी किया था। उसे लेकर धीना स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पीडीडीयू नगर जाने वाले थे। वहीं आभूषण बेचने की योजना थी। पुलिस टीम में एसओ अजीत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार सिंह, कांस्टेबल आलोक सरोज शामिल रहे।