80 शीशी देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर तस्करों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 80 शीशी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस अपराधियों व तस्करों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाकर नगर में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सर्कस रोड के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो 80 शीशी अवैध देसी शराब बरामद की गई। तस्कर शराब की खेप लेकर कहीं खपाने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनकी पहचान चकिया कोतवाली के शेरपुर गांव निवासी राम सिंह व बोदलपुर निवासी दीनानाथ सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने कोतवाली लाकर दोनों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्र व हेड कांस्टेबल मोहन कुमार समेत अन्य शामिल रहे।