देशी शराब व तमंचा के साथ दो गिरफ्तार, घटनाओं को देते थे अंजाम

मुगलसराय कोतवाली की दुलहीपुर चौकी पुलिस ने बुधवार को करवत स्थित एफसीआई मोड़ के पास दो आरोपितों को गिऱफ्तार किया। उनके पास से 30 शीशी अवैध शराब और .३१५ बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी रही।
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली की दुलहीपुर चौकी पुलिस ने बुधवार को करवत स्थित एफसीआई मोड़ के पास दो आरोपितों को गिऱफ्तार किया। उनके पास से 30 शीशी अवैध शराब और .३१५ बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। इस पर दुलहीपुर चौकी पुलिस अलर्ट हो गई और एफसीआई के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो लोग एक बाइक पर सवार होकर आते दिखे।

संदेह के आधार पर दोनों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास एक प्लास्टिक के थैले में 30 शीशी अवैध देशी शराब और तमंचा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान बबुरी के पुरानी बाजार निवासी सूरज माली व रवि कुमार के रूप में हुई।

दोनों ने पुलिस को बताया कि छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। शराब की तस्करी में पिछले काफी दिनों से संलिप्त रहे हैं।